सावधान! मिलावट वाले और तेज़ कफ सिरप से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. Cough syrup can be dangerous!

जो सामान्य कफ़ सिरप बाजार में मिलते हैं, अगर ठीक से नहीं लिए जाएं तो हमारी सेहत को बहुत नुकसान कर देते हैं. 

कुछ तरह के कफ़ सिरप में तो ऐसे केमिकल मिले होते हैं जो लाभ कम और नुकसान अधिक करते हैं. ऐसे कफ़ कम मात्रा में भी लें तो सेहत खराब कर देते हैं. 

बड़े लोग तो गला खराब होने या खांसी में गोलियां या कैप्सूल ले लेते हैं, लेकिन बच्चों को सिरप की तरह दवा देना सरल होता है, इसलिए बच्चों को खांसी में सिरप दिया जाना बहुत आम होता है. जब बच्चों को कम हानि करने वाले सिरप अधिक दे दिए जाते हैं या ये विषैले सिरप थोड़ा भी दिए जाते हैं तो बच्चे उन्हें सहन नहीं कर पाते और इसके भयंकर परिणाम देखने में आते हैं. 

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पिछले 15 दिनों में मिलावट वाले कफ़ सिरप पीने से 5 बच्चों की जानें चली गयी हैं. कई अन्य बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन्हें खांसी के लिए लोकल डॉक्टर्स ने जो कफ सिरप प्रेस्क्राइब किये, उनमें diethylene glycol की मिलावट थी, जिससे बच्चों की किडनी ने काम करना बंद कर दिया. 

एक ख़बर के मुताबिक इसी हफ्ते राजस्थान के सीकर और आस-पास के जिलों में मिलावट वाले कफ सिरप से दो बच्चों की जाने चली गयीं. इस सिरप में dexomethorphan hydrobromide नाम का केमिकल था जिसकी मात्रा कण्ट्रोल में ही ली जानी चाहिए. लगता है, इसमें कोई अन्य केमिकल या मिलावट भी रही होगी. इससे कई अन्य बच्चों की तबियत खराब होने की बात भी पता चली है. बच्चों की खराब होती तबीयत और मृत्यु के कारण का पता लगाने की कोशिशों के बीच एक अजीब सा वाकया हुआ: जब एक बच्चे के परिवार वाले बच्चे की तबियत खराब होने के बाद उस डॉक्टर के पास गए जिसने वो दवा लिखी थी, तो दवा को सही ठहराने के लिए डॉक्टर ने उनके सामने वो दवा पी ली. उसके बाद डॉक्टर की हालत बहुत बिगड़ गयी और वह बेहोश हो गया.

आपको याद होगा कि कुछ वर्ष पहले भारत के कफ़ सिरप से अफ्रीका के कुछ देशों में बहुत से बच्चों की मृत्यु हो गयी. इसके बाद कुछ धर-पकड़ हुई. कुछ कंपनियों के लाइसेंस रद्द हुए, लेकिन लगता है कि मिलावट वाले और तेज़ कफ़ सिरप का बनाना और प्रेस्क्राइब किया जाना बदस्तूर चल रहा है. 

किस तरह कफ़ सिरप नुकसान कर सकते हैं, इसपर विस्तार से जानने के लिए आप यह विडियो देख सकते हैं: cough syrup side effects and dangers




Comments