ब्लड प्रेशर पर नयी गाइडलाइन्स क्या कहती हैं? AHA blood pressure guidelines 2025

 हार्ट के बारे में दुनिया की सबसे बड़ी संस्था, American Heart Association, ने  डॉक्टर्स और अन्य प्रोफेशनल्स के लिए उच्च रक्तचाप (high blood pressure) पर दिशा निर्देश ज़ारी किये हैं ताकि इसकी सही जांच हो और सही इलाज हो. 

8 साल के बाद उन्होंने अपनी पुरानी गाइडलाइन्स बदली हैं. 

ये गाइडलाइन्स बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनमें पिछली कुछ मान्यताओं को नयी रिसर्च के हिसाब से बदल दिया गया है. उदाहरण के लिए, सही ब्लड प्रेशर किसे माना जाना चाहिए, क्या यह बूढ़ों में अधिक हो तो भी ठीक है, क्या ब्लड प्रेशर का बढ़ना शुरू होने पर ही दवाएं दे देनी चाहिए. इसके अलाबा, इस बात पर भी ज़ोर दिया गया है कि अधिक ब्लड प्रेशर बढ़ने वाली स्थितियों में केवल हार्ट ही नहीं अन्य अंगों के एक्सपर्ट्स को भी मिलकर इसकी जड़ में जाना चाहिए. 

इन गाइडलाइन्स को आप यहां पढ़ सकते हैं. यह बता दूँ की यह डॉक्यूमेंट बहुत बड़ा और टेक्निकल है: AHA blood pressure guidelines 2025

इन गाइडलाइन्स के हिसाब से सही ब्लड प्रेशर और बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर कितना होता है, यह नीचे दिए हुए चित्र में देख सकते हैं. blood pressure guidelines 2025इन गाइडलाइन्स पर हिंदी में विस्तार से जानना है तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करिए. 

AHA blood pressure guidelines 2025



Comments